Hills Headlineउत्तराखंडसमाचार

बिग ब्रेकिंग:- चार पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले,आदेश हुए जारी।

https://youtube.com/@hillsheadline9979

बिग ब्रेकिंग:- चार पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले,आदेश हुए जारी।


Hills Headline!!

उत्तराखंड (देहरादून)


तत्काल प्रभाव से शासन के आदेश संख्या-582-XXX-1-2024-12(06)2022, दिनांक 28.06.2024 द्वारा तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रोन्नत निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख कॉलम-3 में अंकित उनकी वर्तमान तैनाती के जनपद से स्थानान्तरित करते हुये उन्हें कॉलम-4 में उल्लिखित पद पर तैनात किया जाता है :-

1- खुशबू आर्या, PCS अल्मोड़ा से डिप्टी कलेक्टर- पिथौरागढ़।

2- नितेश डागर, PCS ऊधमसिंहनगर से डिप्टी कलेक्टर- चमोली।

3- संजय कुमार, PCS नैनीतालसे डिप्टी कलेक्टर- अल्मोड़ा।

4- रेखा, PCS हरिद्वार से डिप्टी कलेक्टर-पौड़ी।

2- उक्त अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल वर्तमान कार्यदायित्वों से कार्यमुक्त होकर, नवीन तैनाती के जनपद में कार्यभार ग्रहण करना करते हुये तत्संबंधी आख्या / प्रमाणक शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button