
https://youtube.com/@hillsheadline9979

मड़मानले (खर्कदेश) क्षेत्र में डिग्री कॉलेज होना अतिआवश्यक है :- धीरेंद्र धामी

Hills Headline!!
पिथौरागढ़,उत्तराखण्ड!!
युवा सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र सिंह धामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महनती लोग हैं , मगर आर्थिक स्थिति ठीक नही होने कारण भी बहुत सारे होनहार छात्र आगे की पढ़ाई नही कर पाते उन्होने कहा कि खर्कदेश क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खुलेगा तो होनहार छात्र भी अपनी प्रतिभा दिखायेंगे
उन्होंने कहा कि खर्कदेश(मड़मानले) में डिग्री कालेज नहीं होने के कारण मैट्रिक और इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद अधिकांश छात्र-छात्राएं पढ़ाई बंद कर देते है !





