उत्तराखंडसमाचार

नाबालिग का शारीरिक शोषण करने वाले अभियुक्त को  पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे।

https://youtube.com/@hillsheadline9979

नाबालिग का शारीरिक शोषण करने वाले अभियुक्त को  पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे।


Hills Headline

पिथौरागढ़,उत्तराखण्ड

विगत 20 जुलाई 2024 को थाना गंगोलीहाट क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि, उसकी पुत्री जिसकी उम्र 15 वर्ष है, घर से स्कूल को निकली तथा घर वापस नहीं आयी। सूचना पर थाना गंगोलीहाट में धारा 140(3) बी0एन0एस0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। एस0पी0 पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष गंगोलीहाट को त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। सी0ओ0 पिथौरागढ़ श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गंगोलीहाट द्वारा मय पुलिस टीम के गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी। सूचना मिलने के 2 घण्टे के अन्दर ही पुलिस टीम द्वारा उक्त गुमशुदा को उसके गांव के पास के जंगल से बरामद कर लिया। बरामद बालिका द्वारा बताया गया कि पवन कुमार पुत्र हरीश राम द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया। जिस आधार पर उक्त मुकदमें में धारा 137(2)/87/65(1) बी0एन0एस0 व 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को सर्विलांस सैल की मदद से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्य़क वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


पुलिस टीम- थानाध्यक्ष गंगोलीहाट श्री हीरा सिंह डांगी, हे0 का0 देश दीपक धौनी, रिक्रूट का0 रवि कुमार, रिक्रूट का0 मनीष चन्द्र, का0 कमल तुलेरा – सर्विलांस सैल ।

Uttarakhand Police Kumaun Range Uttarakhand Police District Administration Pithoragarh My Pithoragarh City Pithoragarh

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button