

नगर निगम द्वारा खोदे गड्ढे से हो सकता है बड़ा हादसा :- गुसाईं
Hills Headline!!
देहरादून,उत्तराखंड!!
भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कि नगर निगम के वार्ड-67 मोहकमपुर के माजरी माफी की मधुवन कालोनी में हमारे द्वारा निवेदन करने के बाद देहरादून नगर निगम ने लगभग 1 वर्ष पूर्व बरसात के पानी की निकासी के लिए एक गड्ढा खोदा था।
वर्तमान समय में यह गड्ढा मिट्टी से भर गया है जिसमें कि पानी नहीं जा पाए रहा है तथा पानी की निकासी नहीं हो पाई रही है। गड्ढे के ऊपर डाली गई जाली भी टूट गई है जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
गुसाईं ने कहा कि 2-3 माह पूर्व उन्होंने इसकी शिकायत नगर निगम के अधिशासी अभियंता से की थी,जिस पर अधिशासी अभियंता ने अपने अधीनस्थ इंजीनियरों के साथ मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया था कि इस साल की बरसात से पहले ड्रेनेज के लिए खोदा गया यह गड्ढा तथा इसके ऊपर की जाली ठीक करवा दी जायेगी,किन्तु निगम अधिकारियों का यह आश्वासन खोखला ही साबित हुआ।
भाजपा नेता ने कहा कि यदि सप्ताहभर के अंदर जनता की इस लम्बित समस्या का समाधान नहीं किया गया तो स्थानीय निवासियों की समस्या के समाधान के लिए नगर आयुक्त से वार्ता तथा लापरवाह अधिकारियों की शिकायत की जायेगी।




