

हल्द्वानी:- मां नंदा इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट में हरेला लोकपर्व के उपलक्ष में वृक्षारोपण का अभियान चलाया !

Hills Headline!!
हल्द्वानी,नैनीताल!!
हल्द्वानी के लामाचौड़ में स्थित मां नंदा इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट में हरेला लोकपर्व को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया! इस संस्थान के प्रबंधक व छात्र – छात्राओं के द्वारा वृक्षारोपण का अभियान चलाया गया जिसमें सभी बच्चों ने छायादार वृक्ष फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संजोग कर रखने का एक प्रण लिया . इस दौरान संस्थान के प्रबंधक
श्री पृथ्वी कुनियाल ने कहा कि मानव जीवन में वृक्षो का अहम योगदान है . हमें अपने आसपास में फलदार वृक्ष व छायादार वृक्ष लगाने में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बार गर्मी ने भी अपना कहर बरपाया कही ना कही वृक्षों की कमी का कारण हो सकता है . आने वाले समय में हमें ऐसी समस्याएं ना हो इसलिए हमें पेड़ पौधे लगाने चाहिए. हर प्रकार के वृक्षों का अपने आप में महत्व होता है
कोई फलदार होते हैं तो कोई छायादार या फिर कोई हमारे पर्यावरण को संतुलित रखते हैं .
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान
मां नंदा इंस्टिट्यूट के प्रबंधक पृथ्वी कुनियाल जी और निशा , रमेश जी व मां नंदा इंस्टिट्यूट के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे!!
www.mnihm.com
9389622611




