

राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा विकासखंड ताड़ीखेत जिला अल्मोड़ा में लोक पर्व हरेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कई गतिविधियां आयोजित की गई

Hills Headline!!
ताड़ीखेत,अल्मोड़ा
आज दिनांक 15 जुलाई 2024 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा ताड़ीखेत अल्मोड़ा में लोक पर्व हरेला बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विदित है कि 16 तारीख को हरेला का राजकीय अवकाश होने के कारण यह कार्यक्रम विद्यालय में आज मनाया गया इस अवसर पर *एक वृक्ष माँ के नाम कार्यक्रम में माता अभिभावकों ने वृक्षारोपण किया* शिक्षार्थियों के मध्य *मेरा हरेला सबसे न्यारा प्रतियोगिता कराई गई* बच्चो ने 10 दिन पूर्व अपने घरों में हरेला बोया और आज उसे विद्यालय ले कर आये जिसके अंतर्गत कक्षा 5 की इशानी का हरेला सबसे न्यारा घोषित किया गया और ईशानी को पुरस्कृत किया गया , शिक्षार्थियों ने *डिकारे बनाओ प्रतियोगिता* में भी हिस्सा लिया और शिव परिवार के डिकारो का निर्माण किया शिवांश कक्षा 4 इस प्रतियोगिता में प्रथम रहे इस अवसर पर , बच्चो ने हरेला महोत्सव पर *दीवार पत्रिका* का प्रकाशन किया व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये छूटती हुई परंपराओं का और लोक पर्वो का शिक्षार्थी संरक्षण कर सकें और हमारी कुमाऊंनी संस्कृति ,तीज त्यौहार एवं परीपाटियां अक्षुण्ण रहे इन्हीं उद्देश्यों के साथ लोक पर्वो को बच्चों के अधिगम के साथ जोड़कर विद्यालय में मनाया गया ।
इस अवसर पर पान सिंह ,भावना बिष्ट ,नीमा देवी ,सीमा भंडारी, ज्योति बिष्ट ,निशा भंडारी, हेमा बिष्ट ,हंसी देवी ,तारा देवी ,पूजा बिष्ट ,पुष्पा भंडारी ,दुर्गा देवी , इत्यादि विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।




