अल्मोड़ा:- जैंती में पुलिस द्वारा चलाया गया सत्यापन अभियान,बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर होगी कार्यवाही


अल्मोड़ा:- जैंती में पुलिस द्वारा चलाया गया सत्यापन अभियान,बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर होगी कार्यवाही

Hills Headline!!
जैंती (अल्मोड़ा)
भुवन चन्द्र जोशी

अल्मोड़ा जनपद के जैंती क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों / किरायेदारों के सत्यापन हेतु बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान जैंती क्षेत्र मे चौकी प्रभारी गंगा राम गोला के साथ हेड कांस्टेबल संजय कुमार , होम गॉर्ड हेम लाल के द्वारा अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने पर एक्शन लिया .
अभियान के दौरान चौकी प्रभारी गंगा राम सिंह गोला द्वारा भनलेख सुनाडी खादी जैंती मार्केट मे भ्रमण कर स्थानीय लोगो को सत्यापन की जानकारी दी ,साथ हि किरायेदार का वैध दस्तावेज एवं सत्यापन ना कराये जाने पर किरायेदार के साथ मकान मालिकों पर भी जुर्माना लगाने की हिदायत दी ,साथ ही क्षेत्र की जनता को उत्तराखंड पुलिस एक मित्रता का भी परिचय दिया !




