
https://youtube.com/@hillsheadline9979

दुखद:- यहां हुआ दर्दनाक हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत!

Hills Headline!!
उत्तरकाशी, उत्तराखंड!!
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डीएम स्लाइड गंगनानी के पास एक मोटर साइकिल संख्या (GJ18FC-1194) दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 100- 150 मीटर नीचे भागीरथी नदी के तट पर जा गिरी, सूचना पर पुलिस, SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति सवार थे, दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी, पुलिस व SDRF की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से शवों को गहरी खाई से निकालकर रोड़ हेड पर लाया गया है, शवों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया जा रहा है ।




