रुद्रप्रयाग सड़क हादसे के सात घायलों को इलाज के लिये एयरलिफ्ट कर लाया गया एम्स ऋषिकेश।


रुद्रप्रयाग सड़क हादसे के सात घायलों को इलाज के लिये एयरलिफ्ट कर लाया गया एम्स ऋषिकेश।

Hills Headline!!
ऋषिकेश, उत्तराखंड!!
रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रेवल के नदी में गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल सात यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया। यहां दो यात्रियों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पांच अन्य घायलों का यहां उपचार चल रहा है घायलों में एक महिला भी शामिल है। तीन घायल होश में है बाकी को अभी तक होश नहीं आया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी ने संबंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहाँ की हम घायलों की हर संभव सहायता के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहाँ की जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेजा गया था जिन्हें अब एयर लिफ्ट कर एम्स लाया गया । सीएम ने बताया ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं।





