
अल्मोड़ा:- वाहन को टक्कर मारने के मामले में मुकदमा दर्ज !
Hills Headline
अल्मोड़ा , उत्तराखंड ।
छह दिन पूर्व सड़क किनारे खड़े वाहन को टक्कर मारने के मामले में आरोपी चालक के खिलाफ कोतवाली में केस दर्द हुआ है। इस घटना में वाहन चालक घायल हो गया था। धौलछीना निवासी भावना मेहरा ने तहरीर में बताया कि पांच जून की शाम पांच बजे उनके भाई कमल नेगी ने अपना वाहन तोली पनुवानौला हाईवे के खोला तिराहे पर सड़क के किनारे कच्चे में खड़ा किया था। उस समय वह वाहन के भीतर बैठा था। जैसे ही वाहन का दरवाजा खोल कर बाहर निकलने लगा तो जागेश्वर से आ रहे वाहन के चालक विशाल प्रसाद निवासी छड़ेल (हल्द्वानी)ने कमल के वाहन को टक्कर मार दी। जिससे कमल नेगी का वाहन सड़क से नीचे जा गिरा। साथ ही चालक विशाल प्रसाद का वाहन भी विशाल प्रसाद का वाहन भी खाई में गिर गया। जगदीश पाटनी और गोपाल पांडे ने कमल नेगी को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। धौलछीना थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि भावना की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 279, 338 के तहत केस दर्ज हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। संवाद





