बड़ी खबर:- यहां युवक को हाथी ने कुचलकर मार डाला
Hills Headline।
नैनीताल जनपद के रामनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कंदला में निवासी एक युवक को जंगल में हाथी ने कुचल-कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद मृतक के घर मे कोहराम मच गया। इस हादसे के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कंदला गांव में रहने वाला पाला सिंह उम्र 35 वर्षीय ट्रैक्टर ट्राली में ड्राइविंग कर अपने भाई को हर रोज की तरह खाना देने के लिए जा रहा था, इसी बीच मंदला पीरपत्ता के जंगल में अचानक एक हाथी ने पाला सिंह पर हमला बोल दिया और उसे अपनी सूंड में फंसा कर कई बार जमीन पर पटकने के साथ ही उसे कुचल दिया ,घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में जमीन में पड़े पाला सिंह को उपचार के लिए तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया,घटना के बाद हाथी का आतंक को लेकर गांव में दहशत बनी हुई है वही जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर रवाना हो चुके है तथा वन कर्मचारियों द्वारा गस्त शुरू करने के साथ ही जंगल में ग्रामीणों से अकेले ना जाने की अपील की गई है।
खास मुलाकात प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल टीम घुघुति जागर के कैमरा मैन/एडिटर गिरीश शर्मा जी के साथ ,देखिए रिपोर्ट!