Hills Headlineउत्तराखंडसमाचार
अल्मोड़ा:- इंडियाना पोलिश कालेज अमेरिका की प्रेसिडेंट तनुजा सिंह ने श्री राम विद्या मन्दिर ताकुला 5000/- डालर की आर्थिक सहायता की
https://youtube.com/@hillsheadline9979
अल्मोड़ा:- इंडियाना पोलिश कालेज अमेरिका की प्रेसिडेंट तनुजा सिंह ने श्री राम विद्या मन्दिर ताकुला 5000/- डालर की आर्थिक सहायता की
Hills Headline!!
अल्मोड़ा,ताकुला !
आज दिनांक 16/05/2024 को विद्यालय श्री राम विद्या मन्दिर( ताकुला) में इंडियाना पोलिश कालेज (अमेरिका) की प्रेसिडेंट तनुजा सिंह जो अल्मोड़ा में अर्बन बैंक के पूर्व अध्यक्ष स्व.के. के.पंत जी की सुपुत्री हैं उन्होंने स्वम स्कूल में पहुंचकर स्कूल को 5000/- डालर की आर्थिक सहायता विगत कई वर्षो की भाँति प्रदान की. और भविष्य मे स्कूल की उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
इस दौरान स्कूल के अध्यक्ष श्री राजेश बिष्ट ने उनका आभार व्यक्त किया किया ! इस दौरान प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र पंत, श्रीमती तनुजा सिंह, श्री गणेश भट्ट व मीनाक्षी पाठक आदि लोग उपस्थित रहे!