Haldwani:- साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति द्वारा गर्मी को देखते हुए बच्चों के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था हेतु एक्वागार्ड लगाया !
Hills Headline!!
हल्द्वानी!!
साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हल्द्वानी नैनीताल चौसला में प्रधानाचार्या श्रीमती कविता रावत की उपस्थिति में गर्मी को देखते हुए बच्चों के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था हेतु एक्वागार्ड लगाया. बच्चों ने स्वागत गीत गाकर संस्था का स्वागत किया । संस्था ने सभी बच्चों को फल एवं मिष्ठान वितरण किया । श्रीमती हेमलता जोशी , एवं श्री महेश , श्री कपिल ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर, संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल उपाध्यक्ष दया बिनवाल, सचिव हेमा मेलकानी, रमेश चंद्र, हेमा चिलवाल,मधु विष्ट, बिमला कान्डपाल,कन्चन शर्मा, रीता पांडे लीला कोठारी,गीता,पन्त गीता कार्की, लीला मनराल दीपा जोशी, कमला जोशी, ममता जोशी आदि का सहयोग रहा. साथ ही संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने बताया इस क्रम को जारी रखते हुए कहा कि हम स्कूलों में जाकर बच्चों की जरूरत का सामान वितरित करते रहेंगे।