
https://youtube.com/@hillsheadline9979

बर्बरता की हद पार, तीन बच्चों को पहले बेल्ट से बुरी तरह पीटा; फिर इंस्टाग्राम पर डाल दिया वीडियो

Hills Headline!!
हरिद्वार,उत्तराखंड!!
कनखल थाना क्षेत्र में तीन बालकों की बेल्ट से पिटाई कर उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर डालने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बच्चों को हत्या कर देने की धमकी देते हुए आरोपित भाग निकले। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, अनुराधा शर्मा निवासी सर्वप्रिय विहार कनखल ने शिकायत दी कि उनके दो बच्चे और उनके साथ सहपाठी स्कूल से घर आ रहे थे। तीनों बच्चों को गोगामंडी सर्वप्रिय विहार के पास कुमार टायर वाली गली और राजा गार्डन निवासी दो किशोरों ने रोका व बच्चों के साथ गाली गलौज की।




