Hills Headline!!
राजेंद्र नेगी !
हल्दूचाैड:- हल्दूचाैड फेश 1 आदर्श कॉलोनी निवासी निशा ने कक्षा दसवीं में 94.8% अंक हासिल कर अपने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है निशा शैमफोर्ड स्कूल हल्द्वानी की कक्षा दसवीं की छात्रा है। निशा के हिंदी में 96 अंग्रेजी में 89 गणित में 91 विज्ञान में 94 और सोशल साइंस में 96 और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में 97 नंबर आए हैं।
निशा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, व अपने गुरुजनों को दिया है, निशा की प्रारम्भिक शिक्षा पानीपत के विद्यालय जी वि एम स्कूल से हुई, निशा बचपन से ही पढ़ाई में बेहतर परिणामों से उत्तीर्ण रही, निशा का दाखिला शैमफोर्ड स्कूल हल्द्वानी में कक्षा 9 वीं से हुवा, निशा बताती हैं जब विद्यालय में उनका दाखिला कराने के लिए उनके मामा परिजनों संघ विद्यालय गए, तो विद्यालय में लगी टॉपर्स की बड़ी बड़ी होल्डिंग देख कहने लगे मुझे निशा का नाम भी ऐसे होल्डिंग पर देखना है, हालांकि उन्होंने मजाक के तौर पर कहा, लेकिन आज ये सपना उनकी भांजी ने पूरा कर दिखाया है, उनके मामा ने भी खुशी व्यक्त करते हुए निशा को ढेर सारा आशिर्वाद दिया साथ ही साथ उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।