
https://youtube.com/@hillsheadline9979

महिला आयोग अध्यक्ष पहुंची पीड़ित परिवार के घर, हर संभव मदद के लिये आयोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए खड़ा है

Hills Headline!!
आज प्रातः तीन पुलिया के पास मृत अवस्था मिली युवती के पीड़ित व शोकाकुल परिवार एसआई शिवप्रसाद डबराल के घर बीस बीघा ऋषिकेश में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल पहुंची।
इस अवसर पर उन्होंने उक्त प्रकरण में गहरा दुःख प्रकट करते हुऐ कहा कि राज्य महिला आयोग इस दुख की घड़ी में पूरी तरह से हर संभव मदद के साथ आयोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने मामले में एसएसपी से फोन पर वार्ता करते हुए प्रकरण की हर पहलू से गहनता से जांच करने के व प्रकरण के किसी भी अपराधी के विरुद्ध सख्ती से कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिए है।




