एक तरफ मकान में आग लगने की सूचना तो दूसरी तरफ जंगल में लगी आग,फायर यूनिट ने दोनों जगह त्वरित पहुँचकर पाया आग पर काबू


Hills Headline!!
पिथौरागढ़, उत्तराखंड!
एक तरफ मकान में आग लगने की सूचना तो दूसरी तरफ जंगल में लगी आग
फायर यूनिट पिथौरागढ़ ने दोनों जगह त्वरित पहुँचकर पाया आग पर काबू
#पुलिस_अधीक्षक_पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के नेतृत्व में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने को तैयार है तथा वर्तमान में वनाग्नि की घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिस क्रम में पुलिस कंट्रोल के माध्यम से फायर स्टेशन पिथौरागढ को ग्राम सिलौला में एक मकान में सूखी घास में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई । तथा कुछ ही समय बाद जाख पुरान एवं चण्डाक क्षेत्र के जंगल में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकरी, श्री नरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में फायर यूनिट पिथौरागढ टीमों द्वारा तत्काल उक्त घटनास्थलों पर पहुचकर एमएफई से पम्पिंग कर आग को पूर्ण रुप से बुझाया गया ।
#UttarakhandPolice #pithoragarhpoliceuttarakhand #UKPoliceHaiSaath





