

बोर्ड परीक्षा के बेहतर परिणाम में अतिथि शिक्षकों का भी अहम योगदान

Hills Headline!!
ताकुला, अल्मोड़ा!!
३० तारीख को हुए बोर्ड परीक्षा के परिणामों मे पिछले वर्ष की तुलना मे ८ % तक वृद्धि हुई,
परीक्षाफलो मे ये सुधार जहा छात्रों और अभिभावकों की मेहनत को श्रेय जाता हो, वही दुर्गम के स्कूलों मे तैनात अतिथि शिक्षकों की मेहनत भी रंग लाई है, जिले वाइज देखा जाए तो ज्यादातर अतिथि शिक्षकों के विषय मे शत प्रतिशत परीक्षा फल रहा है
मनसारीनोलाचोडा ताकुला मे कार्यरत अतिथि शिक्षिका कविता कांडपाल के विषय हिंदी मे रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है,वही एक छात्रा के 97 % अंक प्राप्त किये,वही ggic सोमेश्वर मे कार्यरत रेखा बिष्ट के विषय ज्यादातर बच्चे ८० % से उपर अंक प्राप्त किये वही निकिता 97% व तनुजा बोरा 93% अंक अर्जित किये, कठपुरिया मे कार्यरत दीपक रोतेला के विषय मे भी शत प्रतिशत के साथ एक छात्र 97 अंक प्राप्त,किये
इसी प्रकार देखा जाए तो अतिथि शिक्षकों ने अपनी नियुक्ति वाले स्कूलों मे बेहतर परिणाम दिये है, पर दुर्भाग्य ये है कि 2015 से अब तक सरकार ने अतिथि शिक्षकों के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई
ताकुला ब्लॉक अध्यक्ष मनीष पांडे ने सरकार से मांग कि है जिस लगन से अतिथि शिक्षक छात्रों का भविष्य बना रहे है तो सरकार को भी उनका भविष्य सुरक्षित करने हेतु ठोस नीति जल्द बनाये




