बड़ी खबर:- लिव-इन में रह रहे यूट्यूबर जोड़े ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दी !
Hills Headline !!
हरियाणा।
बहादुरगढ़ में 7वीं मंजिल से गिरकर यूट्यूबर गर्वित और नंदिनी की मौत हो गई। दोनों डेढ़ महीने से देहरादून से आकर यहां लिव-इन में रह रहे थे। सुसाइड करने की आशंका है।
दोनों यूट्यूब पर चैनल चलाते थे,जिसके लिए वो शॉर्ट फिल्म और रील्स बनाते थे। कुछ दिन पहले दोनों अपनी टीम के साथ देहरादून से बहादुरगढ़ आए थे। यहां उन्होंने रुहिल रेजीडेंसी की सातवीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 701 किराए पर लिया।
आपसी बहस के बाद हुई घटना।
देर रात शूट के बाद दोनों जब घर आए तो किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। जिसके बाद ये हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।
मौत की सही वजह अभी स्पष्ट नही!
जांच अधिकारी जगबीर के मुताबिक ” दोनों सातवीं मंजिल से खुद कूदे हैं या किसे ने उनको धक्का दिया है. ये भी हो सकता है कि मारने के बाद दोनों को सातवीं मंजिल से फेंका गया हो, पीएम के बाद ही खुलासा होगा।