https://youtube.com/@hillsheadline9979
Hills Headline!!
महज 53 साल की उम्र में प्रसिद्ध लोक गायक प्रहलाद सिंह मेहरा की हार्ट अटैक से हुई आकस्मिक मृत्यु हो गई हैं ! अपनी मधुर आवाज से लोक गीतों से लोगों का दिल जीत लिया था प्रहलाद मेहरा उत्तराखण्ड के सदाबहार गायक रहे
जिनका हर गाना उत्तराखंड संगीत प्रेमियों के दिलों दिमाग में छा जाता था . दुख का विषय यह है अब प्रहलाद इस दुनिया में नही रहे और ना ही अब उनके नए गाने सुनने को मिलेंगे!
बता दें कि बीते कल दिनांक 10/03/2024 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में अंतिम सांस ली।
आज लोकगायक प्रह्लाद मेहरा का अंतिम संस्कार चित्रशिला धाम रानीबाग में हो गया है
इस दौरान दौरान उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राजयपाल भगत सिंह कोश्यारी भी मौजूद रहे!