Hills Headlineउत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार
बडी खबर:- लमगड़ा में कई दिनों से पानी की किल्लत ,लोगों में आक्रोश!
https://youtube.com/@hillsheadline9979
बडी खबर:- लमगड़ा में कई दिनों से पानी की किल्लत ,लोगों में आक्रोश!
Hills Headline!!
लमगड़ा, अल्मोड़ा!!
सामाजिक कार्यकर्ता चंदन नगरकोटी का कहना है कि लमगड़ा बाजार में पानी की बहुत दिनों से किल्लत हो रही है जिसके चलते स्थानीय लोगों को खुद के पैसों से पानी मंगवाना पड़ रहा है!
उन्होने कहा कि इसकी शुध लेना वाला कोई नहीं है . उन्होने कहा कि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को ज्ञात होने के बावजूद भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा उन्होने कहा कि पानी के किल्लत के चलते लोगों में काफी आक्रोश है सामाजिक कार्यकर्ता चंदन नगरकोटी कहा की पानी की पूर्ति समय पूर्व नहीं हुई तो अधिकारियों व कर्मचारियों का होगा घेराव।