Hills Headline!!
देहरादून!!
धामी कैबिनेट की बैठक आज 14 मार्च 2024 को सायं 5:00 बजे राज्य सचिवालय, देहरादून के विश्वकर्मा भवन स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ‘सभागार’ (पंचम तल) में आयोजित की जाएगी। सीएम धामी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
बता दें कि सीएम धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। लोकसभा चुनाव से पहले कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बता दें कि यूसीसी को राष्ट्रपति ने भी मंजूरी दे दी है। इसलिए कैबिनेट द्वारा राष्ट्रपति को धन्यवाद प्रस्ताव भी दिया जा सकता है।
कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
कैबिनेट की बैठक में सभी फीडर संवर्गों के उपाधीक्षक कनिष्ठ वेतनमान (पदोन्नति कोटा), निरीक्षक और सेनानायक के पदों पर पदोन्नति के लिए सभी को समान अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तराखंड पुलिस सेवा (संशोधन) नियमावली के संबंध में फैसला कैबिनेट में लिया जा सकता है