राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा विकासखंड ताड़ीखेत जिला अल्मोड़ा में बाल लोक पर्व फूलदेई हर्षोल्लास से मनाया गया !
राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा विकासखंड ताड़ीखेत जिला अल्मोड़ा में बाल लोक पर्व फूलदेई हर्षोल्लास से मनाया गया !
फूलदेई का आयोजन
आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा विकासखंड ताड़ीखेत जिला अल्मोड़ा में बाल लोक पर्व फूलदेई हर्षोल्लास से मनाया गया,
विद्यालय के प्रधानाध्यापक भास्कर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के लोक पर्वो का प्रचार प्रसार , संरक्षण व रचनात्मक तरीके से आगामी पीढ़ी को हस्तांतरित करने के उद्देश्य से विद्यालय में इस पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चो ने शिक्षकों के साथ परिवेश में उगने वाले औषधीय फूल और पौधों के हरबेरियम का निर्माण किया बच्चो को पारंपरिक ज्ञान के बारे में बताया गया(जो अब विलुप्ति हो रहा है ) बच्चो ने चित्रकारी प्रतियोगिता में भाग लिया और टोकरी सजाओ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 की रितिका बिष्ट और हिमांशु बिष्ट प्रथम आये और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ,प्रकृति संरक्षण और प्रकृति की उपयोगिता बताता यह बाल पर्व अनूठा है जहाँ बड़े बच्चो से आशीर्वाद प्राप्त करते है ।शिक्षा में यह मौका बाल रचनात्मकता को बढ़ाने का है इसी उद्देश्य से बच्चों ने जैविक पदार्थ जैसे पुराने अखबार ,कागज ,गत्ते से बहुत सुंदर फूलों की टोकरियां बनाई और उन्हें सजाया ,सभी बच्चो ने अपनी अपनी टोकरियों में विभिन्न प्रकार के फूल जैसे बुराँश, प्योली , आड़ू ,मेहल, बासिंग इत्यादि से सजाई , क्योकि यह बाल पर्व समुदाय के साथ मिलकर आयोजित किया था इसीलिए अभिभावकों ने भी प्रकृति संरक्षण के लिए वचन लिया और बच्चो द्वारा फूलदेई पर बनाई दीवारपत्रिका का अवलोकन किया ।