Hills headline!!
हल्द्वानी
आज गणेश चंद्र जोशी प्रदेश सदस्य परामर्श दात्री समिति उतराखण्ड व भा ज पा ज़िला कार्यकारिणी सदस्य नैनीताल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को वन पंचायत की समस्याओं का ज्ञापन सौपा
पंचायतो की समस्याओ के निराकरण के सम्बन्ध में में ज्ञापन देते हुए कहा कि
निवेदन है कि वन पंचायत परामर्शदात्री समिति विगत कई वर्षो से अपनी विभिन्न समस्याओ के निराकरण के संबंध मे सरकार से निरंतर पत्र व्यवहार तथा महोदय से प्रत्यक्ष शिष्टाचार भेट में निवेदन करते आ रही है जो निम्नांकित
है ।
1- सरपंचो का मानदेय का विधेयक पारित किया जाय इसके होने के बाद 50% पहाड़ की महिलाये लभान्वित होगी और पलायन भी रूकेगा।
2- नियमावली में ग्राम वन की जगह पंचायती वन व प्रबंध समिति की जगह वन पंचायत किया जाय जो 1931 से 1976 तक था।
3-प्रदेश स्तर पर सलाहकार परिषद का गठन सरपंचो मेंसे किया जाए ।
4- वन पंचायतो की लीसा रायल्टी का पैसा प्रतिवर्ष खातो में डाला जाए।
5- गांव में वनाग्नि अवरोधक समिति के अध्यक्ष पद पर ग्रम प्रधान की जगह सरपंच को नामित किया जाए।
6- नियमावली की विसंगतियो को दूर करके वन पंचायतो के अधिकार सुद्रढ किए जाए ।
7- प्रत्येक वन पंचायत का सीमांकन राजस्व विभाग द्वारा करवाया जाए।
8- प्रत्यके वन पंचायत को वन पंचायत भवन व लेखन समग्री प्रदान किया
जाए ।
उन्होंने ज्ञापन देते हुए निवदेन किया कि देवताओ की भूमि उत्तराखण्ड के वन पंचायतो तथा सरपंचो के विषय में यथाशीघ्र उचित निर्णय लेने की कृपा कीजिएगा ।