उत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार

बड़ी खबर:- ढाबे की आड़ में शराब परोसने वाले ढाबा संचालक को किया गिरफ्तार, शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 02 लोगों को किया गिरफ्तार !

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!


पिथौरागढ़!

ढाबे की आड़ में शराब परोसने वाले ढाबा संचालक को किया गिरफ्तार


शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 02 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने हेतु शराब के नशे में वाहन चलाने / यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में दिनांक- 06.03.2024 को जनपद पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी –

1- उ0नि0 आरती मय कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा होटल ढाबे चैकिंग के दौरान रोडवेज स्टेशन के पास स्थित ढाबे में शराब पिलाने वाले ढाबा संचालक कैलाश नाथ निवासी लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ मूल निवासी डुमाली नैनी भनार पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

2- थानाध्यक्ष जाजरदेवल श्री प्रकाश पाण्डे मय पुलिस टीम द्वारा कस्बा जाजरदेवल में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान देखा कि दो लोग आपस में पैसों के लेन देन को लेकर लड़ाई झगड़ा कर मरने मारने पर उतारू हो रहे थे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा समझाने का प्रयास किया गया परन्तु वह और अधिक उत्तेजित होने लगे । पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों 1-कमलेश चौधरी निवासी बगही रतनपुर, थाना बैरिया पं0 चम्पारण बिहार, 2- संजय कुमार चौधरी निवासी उपरोक्त को धारा 151 crpc के तहत गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान, यातायात नियमों का उल्लंघन तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 97 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।

UttarakhandPolice #pithoragarhpoliceuttarakhand #UKPoliceStrikeOnCrime

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button