
https://youtube.com/@hillsheadline9979

हल्द्वानी से गौरव जोशी की रिपोर्ट
इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी
राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ विभा पांडे तथा स्वयंसेवी इंदिरा दिव्यदर्शनी कक्षा बी ए द्वितीय वर्ष तथा हर्षिता गुणवंत बीएससी द्वितीय वर्ष ,को साहसिक शिविर ,जो कि दिनांक 23 .9. 2022 से 2.10. 2022 तक अटल बिहारी बाजपेई इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स मैकलोडगंज हिमाचल प्रदेश मैं आयोजित किया गया था,प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

प्रतिभागियों ने 65 किलोमीटर की ट्रैकिंग तथा 9325 फीट की पर्वतीय चढ़ाई करके साहस का परिचय दिया जिसके लिए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित ने उन्हें बधाई दी




