https://youtube.com/@hillsheadline9979
भारी बारिश का फायदा उठाकर कैलाशपुर में हुयी लाखों की चोरी।
Hills Headline!!
देहरादून !!
लक्ष्मण नेगी!!
कल रात वार्ड 88 के विनिल खत्री पंचाचुली एन्क्लेव फेस -3 कैलाशपुर में हुयी चोरी घर के सभी सदस्य अपने रिश्तेदारों के घर गये थे। जब वह घर पहुंचे तो देखा कि घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था। ओर उनके घर का दरवाजा का ताल टूटा हुया था ओर अन्दर कमरे के सभी लोकर टूटे हुए थे। उनके 3 सोने के गहने ओर कुछ कैश चोरी हो रखा था। ओर घर का सारा सामान तितर-बितर था।
सूचना मिलते ही आस पास के लोगों का जमावड़ा हो गया।
इस मामले में आई एस बी टी चौकी में मुकदमा दर्ज करवाया दिया है पुलिस जांच में जुटी है!!