उत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार

मदद मांगने के नाम पर ठग लिये 79000/-रू, पुलिस ने दो महिलाएं सहित कुल 06 आरोपियों को छत्तीसगढ़ से धर दबोचा

https://youtube.com/@hillsheadline9979

मदद मांगने के नाम पर ठग लिये 79000/-रू, पुलिस ने दो महिलाएं सहित कुल 06 आरोपियों को छत्तीसगढ़ से धर दबोचा


Hills Headline!!

मदद मांगने के नाम पर ठग लिये 79000/-रू


पिथौरागढ़ पुलिस ने दो महिलाएं सहित कुल 06 आरोपियों को छत्तीसगढ़ से धर दबोचा

दिनांक 01.02.2024 को श्री राजेन्द्र सिंह निवासी रावलगांव द्वारा थाना गंगोलीहाट में शिकायत दर्ज कराई कि, लगभग दस माह पूर्व उन्हें मन्दिर में दो महिलाएं मिली जिन्होंने मन्दिर के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा फोन नम्बर ले लिया उसके बाद लगभग दो माह पूर्व मुझे एक फोन आया। तब एक महिला ने बताया कि वह हरिद्वार में टीचर है तथा काफी परेशानी में हूँ उसने कहा मेरी बहन काफी बीमार है, उसके ईलाज के लिये पैसे की जरूरत है। मैं राजस्थान जल्दबाजी में आ गयी। मेरे पास पैसे नहीं है। फिर उसने कहा कि उसकी मेरी बहन मर गयी है। मेरे पास पैसे नहीं हैं। मुझे रूपये भेज दो मैं हरिद्वार जाके पैसे भेज दूंगी। फिर दूसरे दिन उसने बताया कि उसका एक्सीडेन्ट हो गया है तथा इन्दौर अस्पताल में भर्ती है। फिर उसने पैसे मांगे और कहा कि तुम्हारे सारे पैसे वापस कर दूंगी। इस तरह शिकायतकर्ता ने कुल 79000/-रूपये भेज दिये । जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गये । तहरीर के आधार पर थाना गंगोलीहाट में धारा 420 भादवि. के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उ0नि0 हरीश सिंह चौकी प्रभारी पनार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए साईबर सैल की मदद से उक्त मुकदमे से सम्बन्धित कुल 06 अभियुक्तों क्रमशः 1- सुमित गिरी पुत्र भोरा राम निवासी सेन्डरी, विलासपुर, छत्तीसगढ़, 2- अविनाश शाहू पुत्र चरण लाल शाहू निवासी लावल बलोरा बाजार छत्तीसगढ़ 3-पंकज पटेल पुत्र जलेश्वर पटेल निवासी स्कूल चौक लोफन्डी, विलासपुर, छत्तीसगढ़, 4-वर्षा पटेल पुत्र पंकज पटेल निवासी स्कूल चौक लोफन्डी, विलासपुर, छत्तीसगढ़, 5-रमाशंकर श्रीवास पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम पांड, विलासपुर, छत्तीसगढ़, 6- लिपिका मन्नाडे पुत्री प्रदीप मन्नाडे निवासी भथरी आवास पारा, थाना जहारगांव जिला मुंगोली छत्तीसगढ़, के घर पर *धारा 41क CRPC का नोटिस तामील कराया गया । अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी ।

पुलिस टीम:-

  1. उ0नि0 हरीश सिंह- चौकी प्रभारी पनार, 2. हे0 का0 नरेन्द्र राणा।

साइबर टीम-

  1. उ0नि0 मनोज पाण्डेय- प्रभारी साइबर सैल, मय टीम।

UttarakhandPolice #pithoragarhpoliceuttarakhand #UKPoliceStrikeOnCrime

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button