

UPI के माध्यम से ठग ने महिला के खाते से 2,60,000/-रूपये कर दिये गायब, आरोपी को थाना गंगोलीहाट पुलिस ने मध्य प्रदेश से धर दबोचा

Hills Headline!!
गंगोलीहाट, पिथौरागढ़!!
दिनांक 10.11.2023 को श्रीमती प्रेमा देऊपा द्वारा थाना गंगोलीहाट में तहरीर दी थी कि, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी बहू के खाते से UPI के माध्यम से कुल 2,60,000/- दो लाख साठ हजार रूपये की धोखाधड़ी की है। तहरीर के आधार पर थाना गंगोलीहाट में धारा 420 भादवि. के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उ0नि0 हरीश सिंह चौकी प्रभारी पनार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए साईबर सैल की मदद से उक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त राज जोशी पुत्र कैलाश जोशी निवासी सिंधिया नगर, जिला ग्वालियर, मध्य प्रदेश के घर धारा 41क CRPC का नोटिस तामील कराया गया । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी ।


पुलिस टीम:-
- उ0नि0 हरीश सिंह- चौकी प्रभारी पनार, 2. हे0 का0 नरेन्द्र राणा।
साइबर टीम-

- उ0नि0 मनोज पाण्डेय- प्रभारी साइबर सैल, मय टीम।
#UttarakhandPolice #pithoragarhpoliceuttarakhand #UKPoliceStrikeOnCrime




