https://youtube.com/@hillsheadline9979
06 करोड़ के स्कैम में उत्तराखण्ड पुलिस एसटीएफ ने अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया!
Hills Headline!!
पौड़ी गढवाल निवासी Ex-Service man के साथ फेसबुक पर विदेशी महिला की फर्जी आई0डी0 से दोस्ती कर साईबर ठगों द्वारा फर्जी कस्टम क्लियरेंस के नाम पर 42,35,453/- रुपये की ऑनलाईन धोखाधडी की गयी थी। प्रकरण की जांच मे साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन की टीम को लगभग 06 करोड़ के स्कैम का पता चला l अभियोग में अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही हेतु गठित टीम द्वारा घटना में तकनीकी विश्लेषण से प्रकाश में आये नॉर्थ ईस्ट मिजोरम निवासी अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के ऊपर 74 मुकदमे एवं 1523 आपराधिक लिंकेज (Criminal Linkages) जो देश के सभी राज्यों में एवं केंद्र शासित प्रदेशों में मिले है |