

बॉलीवुड में छाई है अल्मोड़ा की बेटी अभिलाषा, खूबसूरती में बड़ी बड़ी अभिनेत्रियों को देती है मात!

Hills Headline!!
पहाड़ की बेटियां केवल उत्तराखंड में ही नही हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रहीं हैं. चाहे देश की सीमाओं में तैनात होकर सेवा की सुरक्षा हो या फिर मनोरंजन की दुनिया हो। इसी क्रम में
अल्मोड़ा जनपद के खोला ग्राम की निवासी अभिलाषा गैड़ा ने हिंदी सिनेमा जगत में अच्छी खासी पहचान बना की है. Hills Headline न्यूज से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनके पिता श्री महेंद्र सिंह गैड़ा भूतपूर्व बैंक कर्मी हैं वर्तमान में सेवानिवृत के उपरांत बैंक में ही अपनी सेवा दे रहें हैं . उनकी माता जी सरला गैड़ा सम्माजसेविका हैं वर्तमान में वे अल्मोड़ा में रहती हैं पढ़ाई की बात करें तो अभिलाषा MCA किया है!

इन फिल्म, धारावाहिक व विज्ञापनों में
अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर चुकी हैं अभिलाषा!

धारावाहिक
एक था रस्टी 3 में प्रमुख भूमिका, डीडी किसान के लिए जननी जन्म भूमि में मुख्य भूमिका, डीडी के लिए रजत रेखा में समानांतर मुख्य भूमिका ने भी कुछ एपिसोड किए


विज्ञापन
वर्क इंडिया रिक्यूटर ऐप, प्रदीप सरकार जी के साथ फ्लोटिंग आइलैंड, महिला सशक्तिकरण, केडीएसएआरएस, एनपीआर और पोषण विज्ञापन भी कुछ असेंबल विज्ञापन किए
वेब सीरीज- ऑल्ट के लिए मॉम वेब सीरीज में वैज्ञानिक की भूमिका और स्वैगिस्तान में रिपोर्टर का किरदार प्रिंट शूट-ब्रुकफील्ड प्रॉपर्टी, लोढ़ा बिल्डर्स, बिग बाजार, रेड लेबल, मुथूट फाइनेंस, वंडर लोन, बीटा बेटी मैट्रिमोनी विद अनूप जलोटा जी, एनपीआर, बजाज ऑटो के लिए होर्डिंग शूट लघु फिल्में- मोरेचिका, होप, व्हाट्स इन द नेम

म्यूजिक वीडियो/मैगजीन शूट
समय के साथ म्यूजिक वीडियो किया और कुछ म्यूजिक वीडियो और मैगजीन शूट भी किए हाल ही में 9091 वेब सीरीज, हॉट स्टार प्रोमो और एसटीएफसी अनब्लॉक अवसर डिजिटल विज्ञापन, नेटफ्लिक्स डिजिटल विज्ञापन, पॉलीकैब डिजिटल विज्ञापन किया। टीवीसी- हाल ही में कोटक का विज्ञापन किया, डेटॉल टीवीसी वंडर सीमेंट टीवीसी, लिज़ोल टीवीसी, हाल ही में अर्चना और शेखर सुमन के साथ इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ के लिए प्रोमो शूट किया। मूवी-तापसी के साथ मूवी शाबास मिट्ठू हालिया कार्य-हिमालय के लिए महिला दिवस विज्ञापन चिड़िया उड़ वेब सीरीज में काम किया स्वास्तिक प्रोडक्शन के साथ जय कन्हैया लाल की में निरंतरता भूमिका
हाल ही में हिंदी फीचर फिल्म लोरी में मुख्य भूमिका निभाई (पोस्ट प्रोडक्शन) वर्तमान में डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए आरवीसीजे के साथ काम कर रही हैं
और हाल ही में हिंदी फीचर फिल्म लोरी में मुख्य भूमिका निभाई (पोस्ट प्रोडक्शन) .वर्तमान में अभिलाषा डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए आरवीसीजे के साथ काम कर रही हैं!






