

इंदर आर्या का “गुलाबी शरारा” गाना यूट्यूब से हटा, 140 मिलियन व्यूज मिल चुके थे !

Hills Headline||
कुछ महीनों पहले उत्तराखंड के मशहूर लोकगायक इंद्र आर्य का एक गीत आया था “गुलाबी शरारा” (gulabi sharara) जिसने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश व विदेशों में भी तहलका मचा रखा था. बहुत कम समय में इस गीत पर 140 मिलियन व्यूज आ गए थे जिसने कहीं ना कहीं उत्तराखंड संगीत जगत में एक अलग कीर्तिमान स्थापित किया था . इस गाने में बॉलीवुड के कलाकार से लेकर तमाम विदेशी लोग इस गीत पर reels बना रहे थे
Hills Headline ने लोक गायक
इंदर आर्या से बात कर कारण जानने की कोशिश की उन्होंने कहा कि जल्द ही गाना वापस आ जायेगा उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नही आती है गाना क्यों हटा कैसे हटा
उम्मीद है कि जल्द ही गाना वापस आ जायेगा उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी बारे में अभी कुछ बोलना अभी जल्दबाजी होगी .
बता दें कि 140 मिलियन लोगों का जो प्यार था वह पल भर में ढेर हो गया है. इंद्र आर्य सहित इस गीत की पूरी टीम भी काफी निराश है. साथ ही साथ जो लोग इस गीत को पसंद करते थे उन्हें भी कहीं ना कहीं भावुकता देखी जा रही है .
Hills Headline एक सवाल अपने पाठकों को भी करता है गुलाबी शरारा उत्तराखंड का एक ऐसा लोकप्रिय गाना है जिसने इस गाने के मध्यम से उत्तराखंड संगीत की दुनिया को एक अलग पहचान दी .वही इस गाने के गायक इंदर आर्य ने अपनी जादुई आवाज के बदौलत उत्तराखंड में ही नही पूरे विश्व के संगीत प्रेमियों के दिलों में राज किया .मगर कुछ लोगों को ये सफलता नही पची ऐसे लोगों के बारे में आप क्या कहना चाहते हैं हमें कमेंट कर अवश्य बतायें!






