रानीखेत:- चार दिवसीय बौद्धिक संपदा अधिकार पर ,कार्यशाला का राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समापन !!
Hills Headline||
रानीखेत, अल्मोड़ा!!
आज दिनांक 14-2-2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में यू कास्ट देहरादून द्वारा प्रायोजित (ऑनलाइन )चार दिवसीय बौद्धिक संपदा अधिकार कार्यशाला द्वितीय चरण के अंतिम दिवस में डॉ० विजय बिष्ट, सहायक प्राध्यापक, भौतिक विज्ञान द्वारा ने मुख्य वक्ता की भूमिका निभाते हुए बौद्धिक संपदा अधिकार के विभिन्न आयाम पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने पेटेंट, कॉपीराइट, औद्योगिक डिजाइन के कॉपीराइट मुद्दे, भारत के कॉपीराइट कानून इत्यादि से शोध छात्र- छात्राओं को अवगत कराया । अपराह्न में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० पुष्पेश पाण्डे द्वारा बौद्धिक संपदा पर अपने विचार रखें तथा आई० पी० आर० के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की । कार्यक्रम का आरम्भ में शोध संयोजक डॉ. अभिमन्यु कुमार द्वारा आज के मुख्य वक्ता का परिचय कर किया गया। कार्यशाला के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में यूकोस्ट तथा कार्यक्रम समिति को कार्यशाला के सफल आयोजन पर बधाई दी तथा भविष्य में इसी प्रकार के अन्य महत्त्वपूर्ण कार्यशाला तथा सेमिनार के आयोजन करवाये जाने को प्रेरि ।त किया। अंत में कार्यशाला के संयोजक डॉ० प्रसून जोशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । आज की कार्यशाला में 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।