Hills Headline||
नैनीताल,उत्तराखंड!!
नैनीताल में घूमने के लिए आए एक पर्यटक की होटल के कमरे में मौत की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि होटल में ठहरे पर्यटक की असमायिक मौत से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतक पर्यटक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
जानकारी के अनुसार नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र स्थित होटल में ठहरे पर्यटक की मौत हो गई। पर्यटक की मौत प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पर्यटक की पहचान मधुसूदन (52) निवासी देहरादून के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मधुसूदन मूल रूप से अहमदाबाद के रहने वाले थे।
घूमने के लिए आए थे नैनीताल
20 जनवरी को देहरादून निवासी मधुसूदन (52) घूमने के लिए नैनीताल आए थे। नैनीताल में वो तल्लीताल स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे। दो दिन पहले उन्हें अहमदाबाद के लिए निकलना था। लेकिन उनके रेलवे टिकट कंफर्म ना हो पाने के कारण वो जा नहीं पाए थे और यहीं रूक गए।
शनिवार देर रात जब होटल के कर्मचारी उन्हें खाना देने के लिए उनके कमरे में गए तो कर्मचारी ने देखा कि वो जमीन में अचेत अवस्था में पड़े हैं। जिसके बाद होटल कर्मचारी उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीएमएस डॉ. टीके टम्टा के मुताबिक प्रथमदृष्टया मामला हृदयाघात का लग रहा है। लेकिन मौत के कारणों की का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।