हल्द्वानी:- पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस
Hills Headline||
हल्द्वानी, नैनीताल!!
आज जहां पूरा भारत गणतंत्र दिवस के 75वे वर्ष के उत्सव में डूबा है वहीं जिला नैनीताल के पूर्व सैनिक लीग के गौरव सेनानियों ने भी बड़े ही हर्षोल्लास से सैनिक मिलन केंद्र में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया। मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल इंद्रजीत सिंह बोरा, विशिष्ट सेवा मैडल (अ.प्रा.) और वीर नारियों ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत दो मिनट का मौन धारण कर अपने वीर शहीदों को याद किया और राष्ट्रगान गाया गया। बंदेमातरम के नारों से सभी पूर्व सैनिकों ने वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
इस अवसर पर लीग अध्यक्ष मेजर बीएस रौतेला ने संक्षेप में गणतंत्र दिवस के बारे में बताया। मुख्य अतिथि ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर कर्नल आरएस राना, ग्रुप कैप्टन सुरेंद्र रावत, कमांडर दिगंबर सिंह, कर्नल जीएस बिष्ट, कर्नल ज्ञान चंद, मेजर केएस मेहरा, कैप्टन सोबन सिंह भड़, कैप्टन त्रिवेणी पांडे, सुबेदार मेजर (सु.मे.) गोविंद रावत, कैप्टन बहादुर सिंह, कैप्टन नरेंद्र सिंह कार्की , कैप्टन मदन राठौर, कैप्टन जगदीश भाकुनी, कैप्टन प्रमोद शर्मा, सु.मे. डीएस कन्याल, दया किशन फुलारा, सु.मे. सतीश तिवारी, कैप्टन सुरेश भट्ट, कैप्टन नारायण पांडे, कैप्टन कृपाल सिंह कोरंगा, सुबेदार प्रह्लाद सिंह, कैप्टन भुवन तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में पर गौरव सेनानी और वीर नारियां उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे।