हल्द्वानी:- मूल निवास – भू कानून रैली को उक्रांद ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है ,कल के लिये रूपरेखा तैयार!
Hills Headline||
हल्द्वानी,नैनीताल!!
आज 27 -1-24 उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक जिला कार्यालय हल्द्वानी मुखानी में हुई बैठक की अध्यक्षता यूकेडी के जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र भट्ट ने की. बैठक में केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि कल 28 जनवरी को मूल निवास भू कानून रैली को पूर्ण समर्थन दिया है . बैठक में तय किया गया है कि उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता डीडी पंत पार्क डिग्री कॉलेज के सामने एकजुट होंगे, और वहां से जुलूस के रूप में बुद्ध पार्क जाएंगे बैठक में नैनीताल जिले के जिला अध्यक्ष दिनेश चंद भट्ट केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल महिला प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्ष विजया ध्यानी ,वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश जोशी , नगर अध्यक्ष हरीश जोशी,महिला प्रकोष्ठ ,की नगर अध्यक्ष काजल खत्री, राज्य आंदोलनकारी देवी शर्मा मोहम्मद फुरकान ,सुरेश जोशी कंचन जोशी, भावना महेरा आदि लोग मौजूद रहे!