https://youtube.com/@hillsheadline9979
Hills Headline||
हल्द्वानी,नैनीताल !!
हल्द्वानी में देर रात एक वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक और व्यक्ति घायल है। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि दुर्घटना रामपुर रोड स्थित स्टैण्डर्ड स्वीट से भोलानाथ गार्डन को जाने वाली लिंक रोड पर हुई, बाइक संख्या यूके 04 एई 9972 है।
पुलिस ने घायल बाइक सवार को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत चिकित्सा देखी जा रही है। उपचार के दौरान व्यक्ति देवेंद्र परगाई को मौत की घोषणा की गई, जबकि दूसरे व्यक्ति रमेश जोशी का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित किया है और घायल के इलाज के लिए भी उनसे संपर्क साधा जा रहा है।