उत्तराखंड:- भाजपा ने विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक व सहसंयोजकों की सूची जारी की, कैलाश भगत बने सह संयोजक!
Hills Headline||
देहरादून/नैनीताल!!
देहरादून- भाजपा ने विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक और सह संयोजक घोषित कर दिये है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने निर्देश पर प्रदेश मे विभिन्न प्रकोष्ठों मे यह नियुक्ति की गयी है। भाजपा उत्तराखण्ड में कुल 21 प्रकोष्ठ हैं जिनमे से 13 प्रकोष्ठों का पूर्व में ही गठन कर उनके सयोंज़कों व सह सयोंज़कों की घोषणा कर चुके हैं । बुधवार को अन्य 8 प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की भी घोषणा कर दी है ।
नैनीताल जिले से भाजपा नेता श्री कैलाश भगत को प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई.
कैलाश भगत को जिम्मेदारी मिलने पर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य(नैनीताल)
श्री गणेश चंद्र जोशी ने उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए भाजपा संगठन व प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट का धन्यवाद किया!