पहाड़ से हल्द्वानी लाकर माँ ने नाबालिक बेटी की जबरन शादी कराई , पिता को भनक तक नहीं लगी !
Hills Headline||
अल्मोड़ा,धौलछीना!
अल्मोड़ा जिले के धौलछीना से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां
नाबालिक लड़की की जबरदस्ती शादी कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी की जबरन शादी करवा दी। जिसके बाद बेटी ने पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी तब पिता ने पुलिस को तहरीर दी।
मामला अल्मोड़ा के धौलछीना थाना क्षेत्र का है। यहां एक नाबालिग लड़की की मां पर आरोप है कि उसने अपनी नाबालिग बेटी को हल्द्वानी ले जाकर उसकी जबरदस्ती शादी करा दी। जिसके बाद नाबालिग बेटी की शादी की जानकारी मिलते ही पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दूल्हे को हिरासत में लिया है.
मीडिया जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि अल्मोड़ा धौलछीना थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी 10 साल पहले घर छोड़कर चली गई थी। कुछ समय पहले सास के निधन पर वह घर अल्मोड़ा लौटी और पिता के साथ रह रहे चार बच्चों को लेकर गांव के घर में अलग रहने लगी। आरोप है कि बीती 12 जनवरी को उसने हल्द्वानी में 10वीं में पढ़ने वाली 15 वर्षीय नाबालिग बेटी का जबरन बाल विवाह करा दिया। बेटी ने पिता को फोन पर इसकी जानकारी दी तब उन्हें पता चला। बताया गया है कि पति-पत्नी का न्यायालय में तलाक का मामला भी चल रहा है।