https://youtube.com/@hillsheadline9979
यहाँ बाघ ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों पर अचानक हमला कर घायल किया!
Hills Headline||
उधम सिंह नगर !!
खटीमा !
उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमलों की खबरें कम होने का नाम नही ले रहे हैं ! राज्य के चारों तरफ से वन्यजीवों के आतंक की खबरें आ रहा हैं इसी क्रम में उधम सिंह नगर जनपद में भी वन्यजीवों का आतंक जारी है बीते दिनों जनपद के नानकमत्ता में अपने खेत में खेल में खेल रहे 4 वर्षीय मासूम को तेंदुए ने मार डाला था .आज पूरनपुर रोड पर भारामल गेट के समीप घात लगाए बाघ ने एक मोटरसाइकिल पर सवार खटीमा इस्लामनगर निवासी दो लोगों पर अचानक हमला कर घायल कर दिया। घायलों का इलाज नागरिक चिकित्सालय खटीमा में चल रहा है।