https://youtube.com/@hillsheadline9979
Hills Headline!!
बागेश्वर,उत्तराखंड!!
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी जनपद बागेश्वर में विशाल बेरोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है ।
जिला सेवायोजन अधिकारी कार्यालय द्वारा 18 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित करने की तैयारी की जा रही है । यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि मेले में टैक्नोसीम टेनिंग सर्विसेज मारूति कंपनी के प्रतिनिधि साक्षात्कार लेंगे। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों का दो वर्षीय सीटीएस कोर्स कराया जाएगा तथा इस दौरान आवश्यक सुविधा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बेरोजगारों से मेले का लाभ लेने की अपील की है। बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी दीप चंद्र के मोबाइल नंबर 7465964718 पर संपर्क कर सकते हैं।