उत्तराखंडसमाचार

भ्रष्टाचार खिलाफ धामी सरकार फुल एक्शन मोड पर,4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया RTO का अधिकारी

https://youtube.com/@hillsheadline9979

भ्रष्टाचार खिलाफ धामी सरकार फुल एक्शन मोड पर,4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया RTO का अधिकारी


हल्द्वानी ,उत्तराखंड!

शिकायतकर्ता की शिकायत पर हल्द्वानी चौराहे में विजिलेंस की टीम ने एएक को धारा, शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टीम को अपनी शिकायत दर्ज़ कराई थी, उसने थाना हल्द्वानी से नीलामी में मोटर साइकिल ली थी, गाड़ी की आरसी कागजातों को ट्रान्सफर करने के लिये आरटीओ कार्यालय रूद्रपुर के प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी द्वारा आरसी बनाने के एवज में 4000/- रूपये की मांग की गई। वह रिश्वत नहीं देना चाहता है, भ्रष्टाचारी के
खिलाफ कानूनी कार्यवाही शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी ने गोपनीय जांच किये जाने पर प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया।
बता दें कि विजिलेंस टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुये मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी भाष्करानन्द जोशी पुत्र भैरव दत्त जोशी निवासी-फैज-3 डहरिया मुखानी, हल्द्वानी जनपद नैनीताल को शिकायतकर्ता से 4000/- रूपये (चार हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये देवलचौड़ चौराहा हल्द्वानी से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button