

हल्द्वानी:- कृषि भूमि की खरीद पर रोक लगाने का निर्णय ध्यान भटकाने का हथकंडा :- उनियाल!

Hills Headline||
हल्द्वानी,नैनीताल!
हल्द्वानी -आज 3 -जनवरी को उत्तराखंड क्रांतिदल के केन्द्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने प्रेस को जारी बयान में कहा की मुख्यमंत्री जी जगह – जगह जाकर उत्तराखंड की भोली भाली जनता को गुमराह कर रहे हैं . कृषि भूमि की खरीद पर रोक लगाने का निर्णय ध्यान भटकाने का हथकंडा,
मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में बाहरी व्यक्तियों द्वारा कृषि योग्य भूमि की खरीद पर रोक लगाने का निर्णय मूल निवास और मजबूत भू-कानून की मांग से ध्यान हटाने का हथकंडा है l
यूकेडी नेता उनियाल ने कहा की सब जानते हैं कि नेताओं और अफसरों की मिलीभगत से उत्तराखंड कुछ ही समय में असम बनने वाला है। -सब लोगों ने उत्तराखंड को धर्मशाला बना दिया है ,चोर दरवाज़े से बाहरी माफ़िया की भरमार हो चुकी है, ये नेताओं और अफसरों को दिख रहा है।
मजबूत भू-कानून लागू करना, —मूल-निवास और गैरसैंण राजधानी उक्रांद की आधारशिला है, ।उत्तराखंडियों के मूल निवास अधिकार के लिए उत्तराखंड क्रांति दल लड़ता रहेगा ।




