कैन्सर रोग से ग्रसित व्यक्ति बन गया चरस तस्कर,03.17 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार !
HIlls Headline!!
चंपावत,उधम सिंह नगर !!
पुलिस ने हल्द्वानी में ले जाकर चरस बेचकर अपना जीवन यापन करने वाले चरस तस्कर पर कार्रवाई करते हुए उसके कब्जे से बड़ी तादात में चरस बरामद की है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान दीवान गिरी पुत्र स्व0 टीका गिरी, निवासी ग्राम चकडिया, पो0- भूम्वाडी, थाना पाटी, जनपद चम्पावत, उम्र-36 वर्ष रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि वह लम्बे समय से कैन्सर रोग से ग्रसित है, जिस कारण वह मजदूरी या अन्य काम नही कर पाता है। कुछ समय से चरस तस्करों के सम्पर्क में आ गया था। बिना मेहनत व शॉटकट तरीके से पैसा कमाने के चक्कर में चरस तस्करी में लिप्त हो गया था। आज भी यह चरस वह अपने ढोलीगाव निवासी परिचित मोहन सिंह से इकठ्ठा कर हल्द्वानी, जनपद नैनीताल मे ऊंचे दामों में बेचने हेतु जा रहा था, जहां पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया । पुलिस चरस तस्करी में प्रकाश में आये मोहन सिंह के विरूद्ध जांच पड़ताल में जुटी हुई है। यह करवाई एसओजी ने देवीधूरा, थाना पाटी क्षेत्र से 03.17 किलोग्राम चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर की है।