दुःखद:- यहाँ भालू के हमले से सिडकुल कर्मी की मौत,परिजनों में मचा कोहराम!!
Hills Headline||
शक्तिफार्म,उधम सिंहनगर!!
जनपद उधम सिंह नगर के शक्तिफार्म क्षेत्र से दुःखद खबर है . आज सुबह शक्तिफार्म के ग्राम सुरेंद्रनगर निवासी राबिन सरदार उर्फ काकू उम्र 58 साल सिडकुल में कार्यरत थे. अपने साथी के साथ ड्युटी से वापस आते वक्त पास के जंगल पर अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया और जंगल की ओर खीच ले गया . इस दौरान साथी देखता रह गया कुछ नहीं कर पाया तभी अचानक उनके घर से उनकी पुत्रवधु का फोन आता है . तो सामने चीखने की आवाज आती है बेटा मुझे बचा लो मुझे भालू ने पकड़ लिया सायद मैं बच नहीं पाऊंगा तभी आनन फानन में घर से गांव से लोग पहुंच गए उन्होंने भालू को पत्थरों व डंडों से खदेड़ा और काकू को अस्पताल ले गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जिसके चलते उनकी मौत ही गई इस दर्दनाक घटना के के बाद क्षेत्र के लोग दहशत में हैं और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है !