बिग ब्रेकिंग:- इन 4 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ!
Hills Headline||
उत्तराखंड
शासन से इस वक्त की बड़ी खबर गुरुवार को 2006 बैच के चार आइपीएस को आइजी पद पर पदोन्नति दे दी है। गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। पदोन्नति पाने वालों में डीआइजी अरुण मोहन जोशी, अनंत शंकर ताकवाले, राजीव स्वरूप और स्वीटी अग्रवाल शामिल हैं। ये चारों आइपीएस एक जनवरी 2024 से आइजी बन जाएंगे। स्वीटी अग्रवाल के प्रतिनुक्ति पर होने के कारण उन्हें परफ़ार्मा पदोनत्ति दी गई है।
वहीं 2010 बैच के आइपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह को एक जनवरी से डीआइजी पद पर पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही 2011 बैच के आइपीएस मुकेश कुमार तथा धीरेंद्र गुंज्याल को भी एक जनवरी से सेलेक्शन ग्रेड प्रदान करने का निर्णय लिया गया। पिछले सप्ताह मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन सभी की डीपीसी की गई थी।