पहचान छुपाकर 2 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहा युवक, बेटी होने पर पीटकर घर से निकाला, अब दे रहा जान से मारने की धमकी
Hills Headline||
देहरादून
गैर समुदाय के एक युवक ने पहले नाम बदलकर हिंदू युवती से दोस्ती की। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसे दो साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रखा और कई बार दुष्कर्म किया। कुछ दिन पहले जब युवती ने बेटी को जन्म दिया तो आरोपी ने शादी से इनकार करते हुए उसे पीटकर घर से निकाल दिया।
जानकारी के अनुसार इसके साथ ही धमकी भी दी कि इस बारे में किसी को बताने पर बेटी समेत जान से मार देगा। युवती की शिकायत पर पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
पटेल नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र की एक युवती ने शनिवार को तहरीर दी थी। इसमें बताया कि उसकी पहचान दो वर्ष पहले आर्यन निवासी माजरा से हुई थी। आरोपी ने पहचान छिपाकर उससे दोस्ती की और फिर शादी का आश्वासन दिया। इस पर युवती उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी।
कुछ माह पहले युवती गर्भवती हो गई, जिसके बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया। आरोप है कि अब युवक शादी से इनकार कर रहा है। उसने 19 दिसंबर को युवती को पीटा और बेटी समेत घर से निकाल दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है