
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline||

ऑन लाईन, पार्ट टाईम जॉब दिलवाने के नाम पर 47,67,905/- रुपये की धोखाधडी में पुलिस ने 01 व्यक्ति को राजस्थान से पकडा।
देहरादून निवासी शिकायतकर्ता द्वारा व्हाटसप के माध्यम से पार्ट टाईम जॉब के नाम पर 47,67,905/- रुपये की ऑनलाईन धोखाधड़ी की शिकायत साईबर थानें में दर्ज कराई गई। जिसमें साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून की टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण करने के बाद अथक मेहनत से अभियोग में संलिप्त 01 अभियुक्त को भीलवाड़ा राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। देशभर में अभियुक्तों द्वारा लगभग 85 लाख की धनराशि की प्रारम्भिक धोखाधडी के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है।




