उत्तराखंडसमाचार

भूख के कगार पर पीड़ित परिवार, ऐसे बने समाजसेवी शुभम अंडोला मददगार !

भूख के कगार पर पीड़ित परिवार, ऐसे बने समाजसेवी शुभम अंडोला मददगार !


भैरव खोलिया!

Hills Headline||


हल्दूचौड़,हल्द्वानी!

नैनीताल लालकुआं मोटाहल्दू पाड़लीपुर निवासी राधा कृष्ण पाठक जी विगत दिवस घर में खाना बनाते समय आग की चपेट मे आकर झूलस गए, वह दर्द के चलते बहुत परेशान है व उनकी पत्नी गीता पाठक भी विगत कई महीनो से पैरालिसिस की वजह से बिस्तर में ही पड़े रहती हैं . उनका एक लड़का है उसका भी एक हाथ टूट चुका है राधा कृष्ण पाठक जी के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट चुका है अब उनकी स्थिति बहुत खराब है. राधा कृष्ण के परिवार भूखा मरने की कगार पर है हल्द्वानी के समाजसेवी श्री हेमंत गोनिया व जिलापंचायत सदस्य दानवीर कमलेश चंदोला की सोशल मीडिया से की गई अपील को पढ़ने से जानकारी मिलने पर समाजसेवी शुभम अंडोला ने आज श्री राधा कृष्ण पाठक के घर पहुंच कर बेटे दक्ष के हाथों से ₹11000 नगद वह 25 किलो आटा 25 किलो चावल उनको अपनी फर्म हीराएंडटीआर सप्लायर की ओर से पीड़ित परिवार को भेंट की. उन्होंने आगे भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।तथा सक्षम लोगों से पीड़ित परिवार की मदद करने की अपील की।

नोट :- अपने आसपास की खबरें हमारे व्हाट्सएप नम्बर +91 821 851 5062 पर भेजें!!

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button