हल्द्वानी:- वरिष्ठ समाज सेवी डॉ.रेनूशरण ने कमलमित्र योजना के तहत उत्तराखंड की मातृशक्तियों को किया सम्मानित।
Hills Headline||
उत्तराखंड, हल्द्वानी||
गो ग्रीन ओशियन फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम शक्ति स्वरूपा सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी डॉ.रेनूशरण ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पन्द्रह योजनाओं के अंतर्गत कमलमित्र योजना के तहत उत्तराखंड की मातृशक्तियों को किया सम्मानित।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. त्रिवेन्द्र सिंह रावत और विशिष्ठ अतिथि डॉ.रेनूशरण द्वारा किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट विजय लक्ष्मी चौहान द्वारा की गई।मुख्य अतिथि रहे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के विषयों में उपस्थित महिलाओं को अवगत कराया।तथा डॉ.रेनूशरण ने अपने उध्बोधन में मंचासीन जनों का स्वागत अभिनंदन किया और केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में अवगत कराया।और लाभान्वित होने के विषय में बताया।जैसे लखपति दीदी योजना,उज्जवला योजना,आयुष्मान योजना, लधुउधोग स्थापित करने हेतू और पशुपालन हेतू आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि के विषयों में इस मंच के माध्यम से असहाय व अल्पसंख्यक समुदाय को योजनाओं से लाभान्वित होंने के विषयों पर अवगत कराया।कार्यक्रम में लगभग चालीस मात्रशक्तियों को सार्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर शहर की सम्मानित मात्रशक्तियों के साथ शहर के अन्य लोग भी मौजूद रहे।